हजारीबाग:फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे,मामला दर्ज,जांच में जुटी है पुलिस
हजारीबाग ।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में एक बार फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। पंचायत समिति सदस्य में विजय प्रत्याशी के समर्थकों ने नारेबाजी की है इस नारेबाजी में के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत इस मामले को जांच करने का आदेश दिया। आदेश के बाद इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए नव-निर्वाचित अमीना खातून के विजयी होने के उपरांत नारेबाजी के दौरान आपत्तिजनक नारा लगाने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता बिनोद कुमार, दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर 12 ज्ञात एवं करीब 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना कांड सं0-103/22दिनाँक-21/05/22 धारा-143/149/153(A)/120(B)/171(c)/171(f) भा0द0वि0 दर्ज किया गया है।
इधर कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया इस पूरे मामले पर विधि में विधि सम्मत कार्रवाई होगी।ऑडियो वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। इनकी जांच करवाई जाएगी फिलहाल इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है