Ranchi:पुंदाग में रेलवे पटरी के बगल में युवक का शव बरामद,पुलिस छानबीन में जुटी है
राँची।पुंदाग थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।यह मामला राजधानी राँची के पुंदाग ओपी स्थिति पुंदाग साईं मंदिर स्थित रेल फाटक के पास की है।जहां मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है,और मामले की छानबीन में जुटी हुई है
युवक के शरीर पर है जख्म के निशान:
युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं इससे आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।वहीं स्थानीय लोगों ने आशंका ये भी जताया कर कहीं हत्या कर शव को फेंक दिया गया है, हालांकि मौत के पीछे का सही वजह का पता नहीं चल पाया है।पुलिस आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है,खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई।पुंदाग थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।युवक के पास एक डिस्प्ले टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है।पुलिस जांच में जुटी है।