गिरिडीह:नदी में कपड़ा धोने गई चाची और भतीजी की हत्या,दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई,पुलिस छानबीन में जुटी है
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर में चाची और भतीजी की हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया है।बताया जा रहा है कि जिले के घोड़थम्बा ओपी के नवादा गांव के झलकडीहा टोला के नजदीक हरदिया नदी किनारे बुधवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने चाची व भतीजी की हत्या कर दी। चाची 40 वर्षीय जगीरा खातून व भतीजी 14 वर्षीय नाजिया खातून है। दोनों झलकडीहा टोला से लगभग आधा किलोमीटर दूर नदी में कपड़ा धोने गई थी। दोपहर 12 बजे के लगभग दोनों घर से नदी के लिए निकली थी।मृतिका जगीरा खातून का पति युनुष बनारस में काम करते है।बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक बच्चा जब नदी किनारे गया तो शवों को देखकर गांव जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी।सूचना पाते ही ग्रामीण नदी घटना स्थल पहुँचे,देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। फिर पुलिस की सूचना दी गई।मृतिका नाजिया आबिद हुसैन की पुत्री है। चाची व भतीजी एक साथ रहती थी।घटना स्थल पर कपड़े बिखरे पड़े हैं। दोनों की हत्या धारदार हथियार से मारकर की है।दोनो की हत्या किस वजह से और किसने की है, इसका स्पष्ट पता नही चल सका है।इधर सूचना पाते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, ओपी प्रभारी ओम प्रकाश, धनवार थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल में जुटे हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घटना स्थल पर छानबीन की है।आगे की जांच जारी है।