Ranchi:हिनू में जेवर दुकान से 6 लाख रुपए के सोने की 13 पीस चेन छिन दो अपराधी हुए फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे सोने की दुकान से जेवरात लेकर भाग जा रहे है। ऐसा ही मामला डोरंडा थाना में दर्ज हुआ है। हिनू डोरंडा निवासी श्याम नारायण बर्मन की सोने की दुकान से दो अपराधियों ने 17 जनवरी को 13 पीस सोने के चेन छिन कर भाग निकले। इस संबंध में श्याम नारायण ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार श्याम नारायण बर्मन की दुकान में 17 जनवरी को दिन के करीब 2.30 से तीन बजे के बीच एक व्यक्ति जो गेहुंआ रंग का था आया। उसने टोपी पहन रखी थी। उसने सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। श्याम नारायण बर्मन ने उसे सोने की चेन दिखा। इसी बीच उस व्‍यक्ति ने उनके हाथ से सोने का चेन का बाक्स झपट लिया और रोड की ओर भाग निकला। जबतक श्याम नारायण ने शोर मचाया और लोग उसके पीछे भागे वह रोड की दूसरी तरफ खड़े अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर डोरंडा की ओर भाग निकला। बाइक पर बैठा भागने वाले युवक ने जैकेट पहना और टोपी भी पहन रखा था और उसकी उम्र करीब 25 साल होगी। सोने के चेन बाक्स में कुल 13 पीस चेन थे। जिनकी कीमत करीब 6 लाख बताई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल रही है और पता लगा रही है कि दोनों अपराधी कौन थे। हालांकि दोनों अपराधियों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।