लातेहार:सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दोनों ओर से सैकड़ों राउंड हुई गोलीबारी

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ की घटना बुधवार की शाम जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद जंगल के इलाके में हुई है। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई सैकड़ों राउंड गोलीबारी के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बताया गया कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की एक टीम चंदवा थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में अचानक पुलिस बल पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग शुरू की. इस दौरान दोनों ओर से लगभग सौ राउंड फायरिंग होने की सूचना है। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया भारी मात्रा में गोली सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।