आर्थिक अपराध इकाई टीम का बिहार के निलंबित डीएसपी के राँची,पटना और गया के ठिकाने पर छापेमारी
राँची।बिहार में बालू के अवैध खनन मामले में बिहार के औरंगाबाद जिले के निलंबित डीएसपी अनूप कुमार के राँची, पटना और गया के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है।एसडीपीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तलाशी ली जा रही है।आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार की सुबह एक साथ एसडीपीओ के सभी ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।
राँची के लव कुश में अपार्टमेंट में हो रही है छापेमारी
जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई की टीम विलंबित डीएसपी अनूप कुमार के पटना के कंकड़बाग में भूतनाथ रोड स्थित आवास, गया के नूतन नगर स्थित पैतृक आवास और राँची के लवकुश अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी कर रही है।