पुलिस के गिरफ्त में दो संदिग्ध नक्सली, जांच जारी।
गिरिडीह: बिहार-झारखंड की सीमा से दो संदिग्ध को दबोचा गया है. पकड़े गए संदिग्ध नक्सली बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. स्पेशल एरिया कमिटी के सचिव है सिद्धू कोड़ागिरिडीह जिले से सटे बिहार के चंद्रमंडी थाना इलाके के छिड़पत्थर से दो संदिग्ध को बिहार एसटीएफ ने पकड़ा है. पकड़े गए संदिग्ध नक्सली बाताए जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि पकड़े गए संदिग्ध में से एक का नाम सुशील हेम्ब्रम है और दूसरा भाकपा माओवादियों के झारखंड-बिहार स्पेशल एरिया कमिटी के सचिव सिद्धू कोड़ा है. बिहार-झारखंड में सिद्धू का पर्याप्त खौफ है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चल रहा है. अभियान में गिरिडीह पुलिस, सीआरपीएफ, बिहार पुलिस और एसटीएफ शामिल है. पकड़ा गया संदिगध सिद्धू है या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. हालांकि दोनों राज्यों की पुलिस इसके पहचान में जुटी है. बता दें कि सिद्धू एक कुख्यात नक्सली है और बिहार-झारखंड में उसकी तूती बोलती है.