Breaking:राँची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में अवैध देशी शराब के बड़े अड्डे पर छापा,शराब माफिया सहित चार गिरफ्तार,50 क्विंटल जावा महुआ,सैकड़ों लीटर शराब सहित कई समान बरामद
राँची।राँची पुलिस ने अवैध देशी शराब के बड़े अड्डे का खुलासा किया है और बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाने के सामान को नष्ट किया है।राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के एक इलाके में बड़ी मात्रा में चोरी-छिपे देसी शराब बनाया जा रहा है।इसी सूचना पर एसएसपी की स्पेशल टीम (क्यूआरटी) और नामकुम थाना,खरसीदाग ओपी पुलिस ने डीएसपी-1 नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा मे छापेमारी की। जहाँ पुलिस ने 50 क्विंटल जावा महुआ पकड़ा।जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया।वहीं करीब 500 लीटर देशी शराब बना हुआ जब्त किया है।बताया गया कि यहां पर अवैध देसी शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था।छापेमारी में नामकुम थाना और खरसीदाग ओपी पुलिस शामिल थे।नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार,एसआई अनिमेष शान्तिकारी,एसएसपी के स्पेशल टीम के प्रवीण तिवारी अन्य पुलिसकर्मी इस छापेमारी में शामिल थे।
शराब माफिया सहित 4 गिरफ्तार
छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध देसी शराब बनाने वाले 4 माफियाओं को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार माफियाओं में बीरबल कुमार,राजकुमार साहू,विनोद मुंडा और कृष्णा मुंडा शामिल है। देसी शराब बनाने का माफिया बीरबल कुमार है जो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेतु में रहता है।पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी ।कई मामलों में फरार था।वही जंगल में स्थित इस बुंदूबेड़ा में अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण चोरी छिपे कर रहा था।
स्कॉर्पियो समेत कई समान जब्त
पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का समान और एक स्कॉर्पियो,एक ऑटो जब्त किया है।पुलिस शराब माफिया से पूछताछ कर रही है।