देश की सफाई एकमात्र सफाई-कर्मियों की जिम्मेदारी नही है,इस मानसिकता को बदलना होगा-SSB तमाड़


तमाड़ । पंच परगना क्षेत्र का महापर्व का उत्सव जहाँ पूरा क्षेत्र मना रहा था । वहीं 26 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल तमाड़ के जवान तमाड़ स्थित सामुदायिक उपकेंद्र पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किये । इस दौरान एसएसबी जवानों को स्थानीय युवाओ का भी भरपूर सहयोग मिला । इस मौके पर एसएसबी तमाड़ कम्पनी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि देश की सफाई एकमात्र सफाई-कर्मियों की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि आम ब्यक्तियों की भी जिम्मेदारी है । आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति को इस मानसिकता को बदलने की जरुरत है । उन्होंने कहा कि अपने आस पड़ोस को स्वच्छ व सुन्दर रखने की जरुरत है, ताकि गंदगियों से होने वाले बीमारियों से छुटकारा मिल पाए । इस अवसर पर उपनिरीक्षक – कैलाश सिंह, उरगन लुण्डुप, सहायक उपनिरीक्षक – इंद्रनील रॉय, किशन सिंह मुख्य आरक्षी – ओम कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, विनोद कुजूर, प्रजेश सिपाही – राकेश कुमार, संतोष कुमार, चंदन भारती सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान शामिल थे ।