पाकुड़: मतदान से ठीक पहले बस कंडक्टर के यहाँ से 43.98 लाख रुपये बरामद, जांच जारी।
पाकुड़: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने 43.98 लाख रुपये की बरामद की है. इतनी बड़ी रकम की बरामदगी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ के साबाजपुर स्थित हाबुल हुसैन के घर से बरामद की है. रुपये पलंग के अंदर दो बॉक्स में छुपा कर रखे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में भी लिया है और दोनों से पुलिस से रुपए के बारे में पूछताछ कर रही है. रुपये बरामदगी के बाद पुलिस ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और आयकर विभाग को सूचना दी है.
पाकुड़ एसपी राजीव रंजन से बात करने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हाबुल हुसैन के घर में दो बाक्स के अंदर दो करोड़ रुपये रखे गए हैं. इसके बाद रात 12 और एक बजे के बीच छापेमारी की गई. घर खुलवाकर बताए गए स्थान पर जांच की गई तो बाक्स मिले. इसके स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में रुपये गिनती की गई रुपये 43. 98 लाख थे। एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे रुपए के बारे लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों का कहना है कि यह रूपये हम दोनों के है. दोनों व्यक्ति पेशे से कंडक्टर है. पूछताछ चल रही है जल्द ही रुपए बारे में सुराग मिल जाएगा.
इन बिंदु पर जांच की जा रही है कि रुपये विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं रखा गया था.