फिर रिश्ते हुए तार तार, भतीजी के आबरू पर चाचा की हवस की मार….

किसपर करोगे भरोसा? चाचा ने अपनी ही भतीजी को किया बेआबरू….

शर्मनाक

सिमडेगा। भतीजी से दुष्कर्म करने के आरोप में चाचा को पुलिस ने भेजा जेल मामला बानो थाना क्षेत्र के रायकेरा निवासी जॉन तिर्की ने अपने ही भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को भतीजी घर पर अकेली थी जब कोई नहीं देख चाचा घर पर घुसकर उसके साथ जोर जबरदस्ती डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद 2 दिनों तक पीड़िता लोक लाज के चलते किसी से कुछ नहीं कही। परंतु जैसे ही परिवार वाले घर आए सारा मामला मां-बाप को बताया वहीं परिजनों ने तत्काल बानो थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया वहीं इस मामले में 54/19 एवम पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सिमडेगा भेज दिया।

error: Content is protected !!