Jharkhand:लोहरदगा में शादी समारोह से घर लौट रहे भालू के हमले से 8 बच्चे घायल,2 गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा।जिले के किस्को ब्लॉक क्षेत्र के पाखर में एक जंगली भालू ने मंगलवार की शाम बच्चों पर हमला दिया। इस घटना में खरकी पंचायत अंतर्गत ऊपर कोचा गांव के 8 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चे एक शादी से लौट रहे थे और इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। लोगों ने बच्चों को किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक इलाज कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल बच्चों में प्रीतम नागेसिया, मुकेश नगेसिया, रंगा नगेसिया, सुनु नगेसिया, संतोष नगेसिया, उपेन नगेसिया और सुरेंद्र नगेसिया शामिल है। सभी पाखर सरना पाठ महेंद्र नगेसिया के घर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। भालू के हमले से प्रीतम नगेसिया का हाथ टूट गया औऱ रंगा नगेसिया का जबड़ा फट गया। जबकि अन्य 6 बच्चे भालू के हमले से बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान वो गिरकर घायल हो गए। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है।

error: Content is protected !!