Ranchi:नागपुरी फ़िल्म का प्रोड्यूसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 58 लाख
–लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज, आरोप पैसे मांगने पर मिल रहा है जान से मारने की धमकी
राँची।फिल्म बनाने और मकान निर्माण कराने के नाम पर एक वरिष्ठ नागरिक से 58.35 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में लालपुर पीस रोड निवासी नरेश तिर्की ने ठगी का आरोप लगाते हुए नामकुम निवासी नवीन कुमार के विरुद्ध लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नरेश तिर्की सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक है। नवीन से उनका परिचय उनके एक मित्र व पूर्व सहयोगी रोशन राणा टोप्पो और लाल मोहन हेंब्रम ने कराया था। नवीन ने उन्हें पहले जमीन बेच मुनाफा कमान के नाम पर ठगी की। फिर नागपुरी फिल्म बनाने के नाम पर उनके पैसे ठगे। उन्हें नागपुरी फिल्म को प्रोड्यूसर फाइनांसर बनाया और पैसे लिए।
मकान बनाने के नाम पर भी लिए पैसे, नहीं बनाया घर
इसके बाद नरेश तिर्की से उनका मकान बनाने के नाम पर भी पैसे ले लिए लेकिन ना मकान बनाया और ना ही बिल्डिंग मेटेरियल गिराया। इन सभी के एवज में नरेश तिर्की नवीन के खाते में कुल 58 लाख 35 हजार रुपए अलग अलग तिथियों को इंटरनेट बैकिंग के जरिए ट्रांसफर किए। आरोप है कि अब नवीन से नरेश अपने पैसे मांग रहे है तो उन्हें धमकी दी जा रही है। बोला जा रहा है कि पैसे मांगों गे तो गोली मार देंगे। यह भी आरोप है कि धमकी में कहा जा रहा है कि तुम्हारे बच्चों और पत्नी का अपहरण कर लेंगे और जान से मार देंगे। लालपुर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।