Ranchi:शेयर ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगे 3 लाख,गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।सीएमपीडीआई से सेवानिवृत अधिकारी कौलेश्वर राम से उनके एक परिचित ने शेयर ट्रांसफर कराने के नाम पर तीन लाख 540 रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में कौलेश्वर राम ने गोंदा थाना में ठगी की प्राथमिकी सम्राट चटर्जी के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी पत्नी का निधन 2020 में हो गया था। उसी दौरान उनके घर शोक जताने उनके एक परिचित समीर कुमार चटर्जी अपने बेटे सम्राट चटर्जी के साथ पहुंचे थे। बातचीत के दौरान समीर चटर्जी ने उन्हें बताया कि उनके बेटे की नौकरी कोल इंडिया में उप वित्त प्रबंधक के पद पर हो गई है। इसी दौरान चर्चा करते हुए कौलेश्वर राम ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम कुछ शेयर थे। जिसे वे ट्रांसफर करवाना चाहते है। सम्राट चटर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके बाद उसने कई कागज पर उनके हस्ताक्षर लिए। शेयर ट्रांसफर करवाए। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उसने शेयर को बिना उनकी इजाजत बेच डाला। उनसे चेक लेकर बेचे हुए शेयर के पैसे भी उनके एकाउंट से निकाल लिए। जब इस बात की उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने पता लगाना शुरू किया। उसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की गई।उनका आरोप है कि आरोप और भी कई लोगो को ठगी का शिकार बनाया है।