शाम में युवक को मारी गोली,देर रात 3 आरोपियों ने थाना में किया सरेंडर….पिस्टल बरामद…

जमशेदपुर।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में 22 वर्षीय जाहिद हुसैन नामक युवक पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपियों ने देर रात जुगसलाई थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जिन आरोपियों ने सरेंडर किया है, उनका नाम अरमान, राज और शादाब हैं। आपसी दुश्मनी को लेकर उसे गोली मारी गयी थी।तीनों आरोपी अरमान, राज और शादाब से पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इन आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है। पिस्टल एक स्कूटी में रखा था। बता दें कि स्कूटी भी घटना में प्रयुक्त की गई थी।इसलिए पिस्टल के साथ ही स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।बताया जाता है कि तीनों की जाहिद हुसैन से पुरानी दुश्मनी थी।गौरतलब है कि रविवार की शाम बदमाशों ने इस्लामनगर में खरकाई नदी के किनारे 22 वर्षीय युवक जाहिद हुसैन को गोली मार दी थी।गोली जाहिद के दाएं जांघ में लगी है। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।जहां उसका इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!