सिमडेगा: कोलेबिरा में युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है

सिमडेगा।जिले के कोलेबिरा करम टोली चापूटाड़ के समीप 35 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या।घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकबा ग्राम निवासी 35 वर्षीय मनेश्वर नायक पिता सरवन नायक को बुधवार रात्रि 9:30 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों के द्वारा चापूटाड के समीप गोली मारकर हत्या कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मनेश्वर बुधवार को बोकवा गांव से काम करके अपने नए घर जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप बिरहोर कॉलोनी आ रहा था रात्रि 9:30 बजे के आसपास जैसे ही वह चापु ताड़ के पास पहुंचा पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके कनपटी एवं पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी।इधर रात में ही घटना की जानकारी गांव वाले को मिली तो गांव वाले ने तत्काल इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।इधर कोलेबिरा पुलिस के द्वारा शक के आधार पर दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सिमडेगा कोलेबिरा पहुंचे और घटना स्थल जाकर एवं मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त किया। वहीं थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बतलाया कि इस कांड में सम्मिलित अपराधी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।कोलेबिरा पुलिस के द्वारा शव को आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!