चतरा:कोयला लदा वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत,रात भर ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के टंडवा में कोयला वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।यह घटना सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के वृंदा मोड़ के पास हुई है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीण टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिसके कारण पूरी रात कोल वाहनों का परिचालन पूर्णत: ठप रहा। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम को मंगलवार की सुबह हटा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खधैया गांव निवासी 32 वर्षीय कैलाश उर्फ कैलू महतो मोटरसाइकिल से केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव जा रहा था। इसी क्रम में वृंदा मोड़ के पास आम्रपाली परियोजना से कोयला लेकर आ रहा अनियंत्रित वाहन जेएच 11 आर 2631 उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सीसीएल में नौकरी देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। अधिकारी उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश में लगे रहे। अंततः मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।उसके बाद जाम को हटा दिया गया है।