लोहरदगा:ट्रेन के सामने आकर युवक ने किया आत्महत्या,सोशल मीडिया में वीडियो वायरल..

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में एक आत्महत्या की लाइव वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक धीरे-धीरे मौत के करीब जाते हुए दिख रहा है।कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। कुछ लोग शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं।वहीं, कुछ लोग उसके पीछे भाग कर उसे रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि लोहरदगा के सदर थाना इलाके की है जहां राँची लोहरदगा ट्रेन के सामने युवक आ गया। वीडियो भटखिजरी गांव के पास ग्रामीणों ने बनाया है।कहा जा रहा है कि जरासन मंडल के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार ने आत्महत्या की है। हालांकि ग्रामीण उसे बचाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन पिंटू लोहरदगा से चलकर राँची जा रहे आरएल-6 ट्रेन के सामने आ गया और ट्रेन ने उसे रौंद डाला। इससे मौके पर ही पिंटू की मौत हो गई।

error: Content is protected !!