छठ महापर्व पर में गंगा नदी में नहाने गया युवक डूबा, खोजबीन जारी

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन सुबह का अर्घ्य देने चानन घाट पर गया युवक नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया।गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।युवक कुछ दोस्तों के साथ छठ घाट पर पहुंचा था। इसी दौरान सभी दोस्तों ने मिलकर गंगा में नहाने का प्लान बनाया। इसके बाद सभी गंगा नदी में उतरे।घटना आज सोमवार को अहले सुबह करीब 6 बजे की है।युवक के गंगा में डूबने की खबर जैसे ही वहां फैली मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय थाने को इसकी खबर दी।

सूचना मिलते ही साहिबगंज के मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए।स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को पानी में खोजने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।जैसे ही इस बात की खबर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार को मिली,वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और वाटर मोटर बोट की व्यवस्था कराकर युवक को खोजने का प्रयास किया।

बताया गया है कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी राजू कुमार का पुत्र सागर कुमार (18) छठ पर्व के लिए चानन घाट गया था। तभी नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।वह कॉलेज का छात्र बताया जाता है।जैसे ही मालूम हुआ कि गंगा नदी में एक युवक डूब गया है, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों की भीड़ गंगा नदी के किनारे उमड़ पड़ी। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।युवक के घर के लोग साहिबगंज से बाहर रहकर काम करते हैं।

सदर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार ने बताया कि एक युवक के डूबने की खबर मिली है।उसकी खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही बहुत जल्द विभाग एक बैठक कर डूबने की घटना पर लगाम लगाने के प्रयास पर एक पहल करेगी। इसको लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!