#शर्मनाक:रेलवे सुरक्षा बल की महिला पुलिस ने अपने पति पर मामला दर्ज करायी है,नाबालिग बेटी ने लगाया है पिता पर गम्भीर आरोप..!

पिता पर नाबालिग बेटी से छेड़खानी एवं विडियो बनाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह महावीर कॉलोनी निवासी एक महिला रेलवे पुलिस ने अपने पति देवेन्द्र कुमार पर नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने एवं बाथरूम में कैमरा लगाकर विडियो बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में महिला ने बताया कि वह रेलवे सुरक्षा बल लोहरदगा में कार्यरत है एवं वर्तमान में राँची में ड्यूटी कर रहे हैं।आवेदन में उन्हीने बताया 5 जुलाई 2020 को किसी कार्य से अपने भाई के साथ बोकारो स्थित अपने मायके गई हुई थी। घर पर उनकी 16 वर्ष की बेटी एवं 7 वर्ष का बेटा पति के साथ था।रात लगभग 10:00 बजे बेटी ने डरी सहमी फोन किया और उसने बताया कि बेटी जब बाथरूम गई तो उनके पति(यानी लड़की के पिता) मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग फोन कर बाथरूम में छुपा कर रखे थे जैसी बेटी बाथरूम से बाहर आए पति ने हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी की व जबरदस्ती करने का प्रयास किया।किसी तरह हाथ छुड़ाया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार करने की सुचना है।मामले की अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!