Breaking:राँची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या,दुकान से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

राँची।जिले के मैकलुस्कीगंज में विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना बुधवार की देर शाम जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर में हुई है जहां बाइक सवार अपराधियों ने विश्व हिंदू परिषद के खेलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है,और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फाइल फोटो

बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी का मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित लपरा में दुकान है। बुधवार की देर शाम को अपने दुकान को बंद कर कर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मायापुर के पास उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा मुकेश सोनी को डकरा हॉस्पिटल भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!