बकरी चर गयी फसल तो चाची से हुआ विवाद,चाचा बीच बचाव करने आया तो भतीजे ने चाचा की कर दी ईंट से मारकर हत्या….

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में बकरी के द्वारा फसल चरने के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की ईंट से कूंच कर निर्मम हत्या कर दी है। घटना जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथियापत्थर गांव इलाके की है। घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मृतक का नाम 55 वर्षीय धरम पहाड़िया है। भतीजा रमेश पहाड़िया के साथ बीते शाम मंगलवार को ही विवाद हुआ था। रमेश पहाड़िया के साथ धरम पहाड़िया की बकरी फसल चर जाने को लेकर विवाद को लेकर मामूली विवाद हुआ था।मृतक धरम पहाड़िया की पत्नी मुनकी देवी ने बताया कि रमेश पहाड़िया के बकरी द्वारा मेरे फसल को नष्ट कर दिया था जिसको लेकर विवाद हुआ था।इसी दौरान रमेश पहाड़िया मेरे साथ मारपीट करने लगा जब मेरा पति मृतक धरम पहाड़िया बीच बचाव करने गया तो रमेश पहाड़िया ने मेरे पति को जमीन पर पटक दिया और ईंट से उनके सर पर जोर-जोर से वार करने लगा। इसी दौरान मेरे पति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घर के पास लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन कोई बीच बचाव करने नही आया। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही। लेकिन कोई बचाने नही आया।रमेश पहाड़िया मेरे पति की हत्या करके पूरा परिवार फरार हो गया है। मामले को लेकर स्थानीय थाना को सूचित किया गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिरजू कुमार साह थाना के एएसआई अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है। करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार शाह ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश की जा रही है, फिलहाल पूरा परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया है। पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!