नशे में पति को आया गुस्सा तो पत्नी का गला दबाकर मार डाला,आरोपी पति गिरफ्तार

जमशेदपुर।मानगो दाईगुट्टू शिव मंदिर लाइन में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।बताया जाता है सोमबारी नामक महिला की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी गई। खबर मिलने पर मानगो पुलिस पहुंची और घटनास्थल से ही उसके पति राजेश कच्छप को पकड़कर थाना ले गई। थाना पर हुई पूछताछ में पति ने हत्या की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने गला दबाकर मार डाला। पति शराब के नशे में था, जिस वजह से वह कभी-कभी पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास कर रहा था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटनास्थल पर मौजूद सोमबारी की सहेली नैना से भी पुलिस ने पूछताछ की। नैना ने बताया कि सोमबारी और उसका पति दोनों शादी पार्टी में एक साथ काम करने जाते थे। हत्या क्यों की गई, इसकी जानकारी नहीं है। गुरुवार की रात आठ बजे घर पहुंचने पर देखा कि सोमबारी मृत अवस्था में पड़ी है और पास में उसका पति बैठा था। पूछने पर बताया कि उसने ही हत्या की है। वहीं पुलिस को छानबीन में पता चला है कि दोनों पिछले चार साल से बरमेश्वर पांडेय के मकान में किराए पर रह रहे थे।

error: Content is protected !!