Ranchi:उधार दिए पैसे वापस मांगे तो मिलने लगी धमकी, अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।उधार दिए अपने पैसे वापस मांगे तो धमकी मिलने लगी। इस संबंध में फारुखी स्ट्रीट गली हरमू निवासी नासरीन परवीन ने अरगोड़ा थाने में मो.शमीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उन्होंने मो.शमीम को 65 हजार रुपए दो बार में कर्ज दिए थे। जरूरत पड़ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो मो.शमीम व उनके बेटो ने नासरीन परवीन के पति मुर्जता अंसारी के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन लोगो ने धमकी दिया कि पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उनसे एक लाख रुपए की रंगदारी की भी मांग की गई। उनके घर पर भी तोड़फोड़ की गई। जब नासरीन ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। अरगोड़ा थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!