गिरिडीह:बंगाल में हथियार का जखीरा बरामद मामला,बगोदर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर बंगाल और झारखण्ड पुलिस की छापेमारी
राँची।बीते गुरुवार को झारखण्ड और पश्चिम बंगाल सीमा पर बराकर में 25 पिस्टल और कारतूस के के साथ एश मोहम्मद उर्फ बबलू पकड़ा गया था।उसके निशानदेही है पर पुलिस की टीम ने गिरिडीह जिला के बगोदर में राष्ट्रीय एनएच 33 के किनारे घंघरी टोल प्लाजा के पास अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी की, पश्चिम बंगाल की आसनसोल और गिरिडीह पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री में ताला सील कर दिया है. वहां हथियार बनाने की मशीन और उपकरण भी मिले हैं. मिनी गन फैक्ट्री रियायत अंसारी के घर में है।पुलिस को आशंका है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इतनी अधिक संख्या में हथियार मंगाए गए थे।
25 पिस्टल व 46 राउंड कारतूस बरामद हुआ था:
झारखण्ड- पश्चिम बंगाल सीमा से 25 पिस्टल व 46 राउंड कारतूस बरामद हुआ था. झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बराकर इलाके में गुरुवार को पुलिस ने चेक नाका पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक के डिक्की से 25 पिस्टल और 46 राउंड गोली बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल्टी निवासी ऐश मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।