#Breaking:LAC पर हिंसक झड़प,पांच चीनी सैनिक भी ढेर,एक दर्जन चीनी सैनिक घायल-रिपोट्स

LAC पर हिंसक झड़प, भारत के तीन जांबाज शहीद, पांच चीनी सैनिक भी ढेर

भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी.

बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है. इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी. झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है।ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत हुई है,एक दर्जन घायल की खबर है।

भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’.

इस घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान सामने आया है. बीजिंग ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला किया था. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई ना करे.

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई LAC को पार कर लिया था और पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आ गए थे. चीन की ओर से यहां पर करीब पांच हजार सैनिकों को तैनात किया गया था, इसके अलावा सैन्य सामान भी इकट्ठा किया गया था।

चीन के मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपने विदेश मंत्री को कोट करते हुए कहा, ‘भारतीय सैनिकों ने सोमवार को अवैध रूप से दो बार सीमा पार करके और चीनी सैनिकों पर उत्तेजक हमलों को अंजाम देकर दोनों पक्षों की आम सहमति का गंभीर उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर शारीरिक झड़पें हुईं.’

ग्लोबल टाइम्स ने अपने विदेश मंत्री को कोट करते हुए कहा, ‘चीन ने भारतीय पक्ष के साथ गंभीर अभियोग दर्ज किए हैं और सैनिकों के सीमा पार करने या एकपक्षीय कार्रवाई करने पर सख्ती से रोक लगाने का आग्रह किया है, ये बॉर्डर की स्थिति को जटिल बना सकता है.’

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ‘चीन और भारतीय पक्ष ने सीमा की स्थिति को सामान्य बनाने और सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत के माध्यम से द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने पर सहमति व्यक्त की है.’

error: Content is protected !!