झारखण्ड:हजारीबाग से बड़ी दुःखद खबर है,तालाब में नहाने के दौरान पाँच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है

.हजारीबाग।हजारीबाग से बड़ी दुःखद खबर आ रही है।जहां तालाब में डूबने से पांच बच्चे की मौत हो गई।ये घटना मंगलवार की दोपहर पेलावल थाना क्षेत्र में हुई है। जहां पेलावल स्थित गोदखर तालाब में नहाने गए 5 बच्चे की डूबकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे इसी दौरान गहरे पानी में जाने से सभी बच्चे डूब गए. इन सभी बच्चों के साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सभी बच्चे को गहरे पानी से निकालकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मरने वाले बच्चों में चार लड़कियां और एक लड़का शामिल है।डूबने वाले बच्चो का नाम काजल कुमारी 12 साल गोलू कुमार 12 साल निविता कुमारी 13 साल दुर्गा कुमारी 12 साल रिया कुमारी 12 साल की है

error: Content is protected !!