Ranchi: नदी से मिले तैरते हुए अज्ञात शव की हुई पहचान, मृतक के बेटे ने की शिनाख्त

राँची। राजधानी राँची के खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित मुरली नदी से शव मिलने के एक दिन बाद मृतक की पहचान खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित खटंगा गांव निवासी श्रीनाथ मुंडा के रूप में की गई। मृतक श्रीनाथ मुंडा का बेटा मंगल मुंडा ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की है। मंगल मुंडा ने पुलिस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अचानक घर से निकलकर वे टाटीसिलवे स्थित अपनी बेटी के पास जा रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि टाटीसिल्वे जाने के दौरान नदी पार करते समय फिसलकर नदी में गिरने के बाद डूबने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बता दें शुक्रवार की सुबह नदी एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था।

error: Content is protected !!