मामा ने भांजा से 120 रुपये उधार का पैसा मांगा,भांजा ने मामा की हत्या कर दी

झारखण्ड न्यूज, राँची

ग्वालियर।मामा की हत्या भगिना ने इसलिए कर दी कि उधार के 120 रुपया मांग लिया था। इसी तरह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।मध्यप्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली ऐसी ही वारदात सामने आई है। जहाँ सिर्फ 120 रुपये नहीं देने को लेकर भांजे ने अपने मामा की हत्या कर दी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्वालियर में 4 जुलाई की देर रात मामा भांजा के बीच मछली फ्राई करने के पैसे नहीं देने को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भांजे ने अपने मामा पर करछी और चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में मामा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इधर मृतक के परिजनों के अनुसार कयूम खान मछली बेचता था। वहीं पास में भांजा कल्लू खान मछली फ्राई करने की दुकान खोले हुए था, रविवार रात को कल्लू ने अपने मामा कयूम से 120 रुपये की मछली ली, लेकिन जब कयूम ने भांजे कल्लू से रुपये मांगे तो वो उसके साथ झगड़ा करने लगा। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कल्लू ने अपने मामा कयूम पर हमला कर दिया। कयूम खान के परिजनों का कहना है कि मामा-भांजे के बीच पहले भी कारोबार को लेकर विवाद होता रहा है। परिजनों ने आरोपी कल्लू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।तथा वहीं आरोपी घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।तथा जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं।

error: Content is protected !!