Jharkhand:लातेहार के बालूमाथ स्थित मगध कोल परियोजना आरा कोलियरी में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,दो युवक घायल

लातेहार।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना आरा कोलियरी में अपराधियों ने गोलीबारी की है।सोमवार की रात अपराधियों के द्वारा किए गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए घायल युवकों में शेरेगढा निवासी संदीप कुमार और रामनगर खलारी के पप्पू शामिल है।गोली लगने के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की इलाज चल रही है।वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना आरा कोलियरी में सोमवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे। अपराधियों ने आते साथ ही गोलीबारी शुरू कर दी।अपराधियों के द्वारा किए गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है।वहीं गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है, और आगे की कारवाई में जुटी हुई है।किस अपराधिक संगठन के द्वारा गोलीबारी की गई है अब तक इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!