गढ़वा:नहाने के दौरान दो बहनें डैम में डूबी,दोनों की मौत,दोनों चचेरी बहन है
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के न्याखांड में स्थित बभनी खांड़ डैम में डूबने से शुक्रवार को दो छात्राओं की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि दोनों छात्रा ट्यूशन पढ़ने के बाद घर आईं और फिर गाय चराने के लिए जंगल चली गईं।उसके बाद दोनों डैम में नहाने के लिए उतरीं और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।मृतकों में सुमित्रा कुमारी 13 वर्ष और मनीषा कुमारी 12 वर्ष के रूप में की गई। दोनों चचेरी बहन हैं। दोनों छात्राएं होली क्रॉस मध्य विद्यालय नयाखांड़ क्लास टू में पढ़ती थीं।
बताया गया कि दोनों को डैम में डूबता देख वहां मौजूद अन्य बच्चियों ने शोर मचाया तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद डैम में छलांग लगा दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। पर दोनों ने दम तोड़ दिया था।वहीं घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने डैम पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजन शव को अपने घर ले आए। इधर, दो बच्चियों की मौत होने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर दुःख जताया और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।