खूँटी:बम ब्लास्ट होने से एक आर्मी जवान सहित दो लोग घायल,रिम्स में इलाज चल रहा है

राँची।झारखण्ड के खूँटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल गांव का में बम के फटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को रिम्स में भर्ती कराया गया है।बम विस्फोट में एक आर्मी का जवान बुधराम मुंडा और एक ग्रामीण रंजीत लोहरा घायल हुए हैं।बताया जा रहा है एक घर के बाहर तार लगा हुआ छोटा सा बम और छोटा सा बैटरी रखा हुआ था। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो लोग देखने के लिये जमा हो गये इसी दौरान बम फट गया जिसमें रंजित लोहरा और आर्मी मैन बुधराम मुंडा घायल हो गये।रंजीत लोहरा का हाथ जख्मी हो गया और बुधराम मुंडा के पेट में चोट लगी है। ग्रामीणों ने घटना की सुचना मुरहू थाना को दिया सुचना मिलते ही मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।थानेदार विक्रांत कुमार ने बताया कि घटना के बारे लोगों से पुछताछ की जा रही है।घटना स्थल से एक बैटरी के अलावे कुछ भी अवशेष नहीं मिला है। इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि बम बनाने का प्रयोग किया जा रहा था।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है फिलहाल घायलों का ईलाज रिम्स राँची में चल रहा है।

error: Content is protected !!