Ranchi:ओरमांझी में वज्रपात से दो नाबालिग की मौत,एक घायल

राँची।जिले के ओरमांझी में दोपहर में वज्रपात से दो की मौत व एक के घायल होने की सूचना है।बताया गया है कि जहां वज्रपात हुआ,वहां पर 6 दोस्त मौजूद थे। वहीं सूचना है कि इस घटना में एक पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है की ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला के 6 दोस्त नंदलाल कुमार महतो,नितिन पहन,अभिषेक साहू, अंकित पहन, अनुभव पहन,जितेंद्र पहन सभी दोस्त 13 से 17 वर्ष के नहाने गए थे। तभी बारिश होने लगी, सभी समीप के फार्म हाउस में बने पुराने पंप हाउस में बचने के लिए चले गए।पौने तीन बजे के करीब बारिश के साथ हुए वज्रपात में तीन दोस्त वहीं गिर पड़े। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन तीनों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए। यहां के चिकित्सकों ने नितिन पहन 13 वर्ष और अभिषेक साहू 17 वर्ष की मौत की पुष्टि कर दी। वही नंदलाल महतो घायल हो गया है। बाकी तीन दोस्त अंकित पहन, अनुभव पहन, जितेंद्र पहन सही सलामत हैं।इस हादसा के सम्बंध में अंकित पहन ने बताया कि‍ सभी नहाने के लिए गए थे और वह गाय चराने गया था। साथ में उसका पालतू कुत्ता भी गया था और वह भी वहीं पर बारिश से बच रहा था। वज्रपात से उसकी भी मौत हो गई है। गांव के दो युवक की मौत व एक के घायल होने क्षेत्र में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!