Ranchi:ओरमांझी के पास ऑटो पलटने से दो महिला यात्री की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा घायल

राँची।जिले के राँची-रामगढ़ मुख्य पथ पर ओरमांझी के पालू स्कूल के पास ऑटो पलटने से गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गया। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि ऑटो ओरमांझी बाजार से सवारी लेकर रामगढ़ की और जा रही थी। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे घटना स्थल पर ही दो महिलाओं ने दम तोड़ा। पुलिस मृतकों और घायलों का पता जुटाने में लगी हुई है।समाचार लिखे जाने तक मृतक़ कि पहचान नहीं हो पाया है।वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि ढालान के चलते गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। जबकि कई लोगों ने बताया कि आगे से कुछ गुजर रहा था जिसे बचाने में यह दुर्घटना घटी।

error: Content is protected !!