सीआईडी के हत्थे चढ़ा दो साइबर अपराधी,फेक वेबपेज बनाकर राँची की एक युवती से ठग लिए थे लाखों रुपए…
राँची।झारखण्ड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच राँची ने झारखण्ड के दुमका और देवघर में छापेमारी कर साजिद अंसारी और जमालुद्दीन अंसारी नाम के दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों साइबर अपराधियों ने एक कंपनी का फेक वेबपेज प्रोफाइल बनाकर बड़े-बड़े कमर्शियल कंपनियां के फर्जी हेल्पलाइन नंबर डाल कर ठगी किया करते थे।गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने राँची के रहने वाली एक युवती से कमर्शियल मार्केटिंग कंपनी के हेल्पलाइन में मदद के बहाने दो लाख छह हजार ठगी कर ली थी। ठगी की घटना के बाद युवती ने सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच राँची के थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।इसके बाद सीआईडी ने दोनों साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
सीआईडी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों ने वेबसाइट पेज बनाने वाली वेबसाइट सर्विस जैसी हूबहू पेज बनाकर उसमें कंपनी का कस्टमर केयर नंबर डाला था, जो बिल्कुल फर्जी था।ठगी गई युवती ने ओरिजिनल वेबसाइट समझकर उसके हेल्पलाइन नंबर को डायल किया था।जिसके बाद साइबर अपराधियों ने युवती से एक ऐप डाउनलोड करवाया और इस ऐप के जरिए युवती के खाते से पैसे उड़ा लिए।