33 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट आने से दो गाय,पांच बैल और दो सियार की मौत……
राँची।जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के आमजोड़ा और बारेडीह गांव के बीच खेतों में टूटकर गिरे 33 हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से दो गाय,पांच बैल और दो सियार की मौत हो गई। घटना मंगलवार तडक की है। ग्रामीणों के अनुसार,तीन पोल बिजली के संभवतःसोमवार की रात खेतों में टूटकर गिर गए थे। मंगलवार की तड़के बारेडीह गांव के लोग अपने पशुओं को चरने के लिए छोड़ दिया। उसी दौरान बारेडीह गांव निवासी शंभू ठाकुर और पुष्कर ठाकुर की एक-एक गाय, बुधू मुंडा दो बैल, गुरुचरण ठाकुर, सुकराम मुंडा और जगन्नाथ मुंडा के एक-एक बैल करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दो सियार भी करंट लगने से मर गए हैं।
इधर ग्रामीणों का आरोप है कि बुंडू बिजली कार्यालय को सूचना दी गई,परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। मंगलवार को दिन के 10 बजे फोन पर बात होने के बाद बिजली काटी गई। इधर, सूचना मिलने पर सदस्य परमेश्वरी सांडिल, बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझिया, बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ राजेश डुंगडुंग, पंचायत समिति सदस्य सिंगराय दास, आजसू नेता ताराचंद मुंडा आदि घटनास्थल पहुंचे और पशुपालकों को हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।