Ranchi:लूट की घटना को देने वाले थे अंजाम,हथियार के साथ दो गिरफ्तार

राँची।लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में दो को धुर्वा थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में वाइएमसीए धुर्वा के पास रहने वाला आकिब अहमद और धुर्वा सेक्टर चार निवासी मो. सैफ शामिल है। धुर्वा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ वाइएमसीए के आसपास किसी घटना के अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो एक युवक आकिब अहमद को वहां घूमते हुआ पाया। पुलिस को देख आकिब भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। उससे पूछताछ की। पहले उसने हथियार के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार उसके दोस्त मो.सैफ उर्फ राजा पीटर के पास है। पुलिस उसे लेकर सैफ के पास पहुंची। हथियार, सैफ ने अपने घर में एक कपड़े में लपेट कर छिपा कर रखा था। पुलिस ने एक देसी पिस्टल उसके घर से जब्त किया। दोनों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!