हजारीबाग:जंगल से दो 30-30 किलोग्राम का IED बम बरामद,पुलिस ने किया डिफ्यूज

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबनवा जंगल से 30-30 किलोग्राम के दो IED बम को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है।बताया जाता है कि नागी गांव के दक्षिण बसबोनवा जंगल के झाड़ी में बम छुपाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी के आधार पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे द्वारा गठित झारखण्ड पुलिस और CRPF की टीम ने सर्च अभियान चलाया गया।टीम ने 30-30 ग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया। झारखण्ड जगुवार की बीडीडीएस टीम ने बरामद बम को जंगल में डिफ्यूज कर दिया गया।बम इतनी शक्तिशाली थी कि डिफ्यूज के क्रम में उसकी आवाज लगभग पांच किमी की दायरे तक सुनी गयी।

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबोनवा जंगल में छुपाये गये आईईडी बम से पुल उड़ाने की योजना थी,लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। दोनों जब्त बमों की मारक क्षमता अधिक थी। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दोनों आईईडी बम किस उग्रवादी संगठन ने छुपाकर रखा था। इसकी जांच की जा रही है। नक्सलियों ने साजिश के तहत पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसे झाड़ी में छुपाकर रखा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसे बरामद कर लिया और डिफ्यूज कर दिया।

error: Content is protected !!