महिला दरोगा हत्याकांड :लापरवाही के आरोप में तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह हुए लाइन हाजिर,मीरा सिंह होगी नई प्रभारी

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एसआई संध्या टोपनो की गोवंशीय पशु तस्करों ने पिकअप से कुचल कर हत्या कर दी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं मीरा सिंह को नया तुपुदाना ओपी प्रभारी बनाया गया है। लाइन हाजिर हुए कन्हैया सिंह पर कई आरोप थे। पिकअप द्वारा कुचलने मामले में भी उनके द्वारा लापरवाही बरती गई थी। वहीं अन्य कई मामलों में भी पाया गया कि उन्होंने ओपी प्रभारी रहते हुए गड़बड़ी की।

error: Content is protected !!