कर्रा के जंगल से अपहृत ट्रक मालिक को पुलिस ने नगड़ी क्षेत्र से सकुशल किया बरामद,एक गिरफ्तार…आधा दर्जन अपराधी फरार..

खूँटी/राँची।झारखण्ड के खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सावड़ा जंगल के पास से शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे अपहृत ट्रक मालिक शंकर कुमार थापा को पुलिस ने शनिवार की भोर राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। अपहृत ट्रक मालिक तोरपा के कोटेनसेरा गांव का निवासी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी बिरसा ताम्बा (जरिया, लोधमा निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिरसा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपहरण में शामिल अन्य छह आरोपियों का नाम पुलिस को बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल और कार जब्त कर लिया है।

इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि तुपुदाना और लोधमा के कुछ अपराधी शुक्रवार की रात शराब पीने के बाद कार से कर्रा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान सावड़ा जंगल के पास अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, परंतु चालक ने ट्रक की गति तेज कर दी, इसके बाद अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक रुकवाया और चालक के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित चालक अपने मालिक शंकर कुमार थापा को फोन किया इसके कुछ देर बाद मालिक सावड़ा जंगल के पास पहुंचा तो अपराधी उसे कार में बैठाकर नगड़ी क्षेत्र की ओर भाग गए। चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही एसपी अमन कुमार ने तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर ट्रक मालिक को नगड़ी थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद लिया।

error: Content is protected !!