हजारीबाग में टीपीसी उग्रवादीयों ने पोस्टरबाज़ी कर मौत की दी धमकी!

हजारीबाग। टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टरबाज़ी कर ठेकेदार को आदेश लेकर काम करने को कहा है। यह मामला जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव का है। जहां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी पोस्टरबाजी की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है।

ठेकेदार सहित अन्य कर्मियों को आदेश लेकर काम करने का निर्देश

टीएसपीसी नक्सली संगठन (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के नाम पर किए गए पोस्टरबाजी में कहा गया है कि सूचित किया जाता है, कि सभी ठेकेदार, गाड़ी मालिक, मुंशी, ड्राइवर को टीपीसी का सख्त आदेश है, कि सड़क निर्माण कार्य बंद करें। बिना आदेश का काम चालू करने पर अपना मौत का जिम्मेदार खुद होंगे।

error: Content is protected !!