टीपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा किसी आपराधिक गिरोह से संगठन का कोई लेना देना नहीं

राँची।टीपीसी उग्रवादी संगठन ने कहा की किसी अपराधिक गिरोह से संगठन का कोई लेना देना नहीं है।दक्षिणी सब जोनल ब्यूरो जितेंद्र के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि लातेहार पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें टीपीसी संगठन को अपराधियों से जोड़ा जा रहा था।इन दिनों टीपीसी संगठन के नाम पर ठेकेदार और कारोबारी को धमकाया जा रहा है। ऐसे लोगों को संगठन ने चिन्हित किया है।

अपराधिक ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है

जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि टीपीसी संगठन को किसी अपराधिक ग्रुप से कोई लेना-देना नहीं है. संगठन किसी अपराधी संगठन को पैसा उगाही का जिम्मा नहीं देता है।विवेक जी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। विवेक जी अभी जेल में बंद है। नवीन और रविंद्र नाम से धमकी दिया जाता है। इन सभी लोगों को संगठन से कोई लेना देना नहीं है। संगठन खुद मजबूत है किसी भी अपराधी गिरोह को सहारा की जरूरत नहीं है।

error: Content is protected !!