Ranchi:सांसद के आश्वासन के बाद पर्यटक मित्र ने अपना आंदोलन स्थगित किया,हुंडरू,दशम सहित कई जलप्रपातों के पर्यटक मित्र आंदोलन में शामिल थे।
राँची।पर्यटक मित्र का तीन दिवसीय हड़ताल सांसद के आश्वासन के बाद समाप्त की गई।हुंडरू,जोन्हा,सीता,दशम,पंचघाघ एवं हिरनी जलप्रपात पर्यटन स्थल में कार्यरत पर्यटक मित्र के बोनस, जीवन बीमा लागू करने एवं अनुकंपा पर कार्य पर रखने, जेटीडीसी कर्मी घोषित करने आदि मांगों को लेकर पर्यटन विभाग के खिलाफ हड़ताल की गयी थी।जिसमें राँची लोकसभा सांसद संजय सेठ एवं पूर्व विधायक रामकुमार पहान, जलैन्द्र कुमार पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष पर्यटक के हड़ताल के मागो के समर्थन करने पहुंचे और सांसद के पहल पर तीन दिवसीय हड़ताल समाप्त किया गया एवं दिनांक 5 नवम्बर से जलप्रपात स्थल में पर्यटकों का प्रवेश पर रोक के निर्धारित तिथि को 11 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।
सांसद संजय सेठ ने पर्यटक मित्र को आश्वासित किया कि आप लोगों की मांग को 1 सप्ताह के अंदर पर्यटन विभाग के सचिव एवं जेटीडीसी के प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबंधक से वार्ता करके आप लोगों की जायज मांगों पर समझौता किया जाएगा। सांसद सेठ ने कहा पर्यटक मित्र कई दिनों से हड़ताल पर हैं और राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है जबकि इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है पर्यटक मित्र फॉल में आने वाले सैलानियों की पूरी जिम्मेवारी इनके ऊपर रहती है कभी-कभी अपनी जान की बाजी लगाकर सैलानियों की रक्षा में तत्पर रहते हैं इनकी जो भी समस्या है उसका सरकार तुरंत निराकरण करें ताकि फॉल में आने वाले सैलानियों को पर्यटक मित्र अपनी सेवा दे सके। पूर्व विधायक रामकुमार पहान ने कहा कि पर्यटक मित्र को इनका हक़ और अधिकार मिलना चाहिए इनके आंदोलन में सदैव खड़े है।मौके जलैन्द्र कुमार, राज किशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, जोगेश्वर अहीर, सोहन बैक, राजेंद्र महतो, सुशांत कुमार लोहरा ,कांडे मुंडा, ब्रजकिशोर प्रसाद, बुधराम बेदिया, हरिचरण बेदिया, विष्णु कुमार बेदिया, रंजन कुमार बेरिया, मनोज बेदिया, कौशल्या देवी, लालो देवी आदि मौजूद थे