Corona Breaking:राज्य में आज 2373 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,राँची से 904 और 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।आज कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसलिये सरकार ने सख्ती दिखाते हुए राज्य में कई पाबंदियां लगा दी है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 2373 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं 17 लोगो की मौत हुई है।
वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 5922 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 10 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 904 कोरोना मरीज मिले हैं। 5 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5922 हो गया है।अबतक राँची मे 296 लोगों की मौत हुई है।आज 193 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 41311 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 35094 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 2373 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 667 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 17 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1192 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 12293 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 12293 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 2373 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।