तीन वाहनों में भिड़ंत,एक युवक कि मौत,तीन घायल,क्रेटा कार पहले ट्रक से टकराया,फिर कार दूसरी कार से टकराया

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर सालगाडीह के पास तीन वाहनों के आपस में टकराने से एक होटल व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी राँची के निवासी बताए जाते हैं। घटना शुक्रवार की रात डेढ़ बजे की है। बताया है कि एक ट्रक से क्रेटा कार और फिर क्रेटा कार से दूसरी कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को घटनास्थल से इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया,जहां इलाज के दौरान रणधीर कुमार ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक रणधीर कुमार होटल व्यवसायी थे उनकी स्नैक्स एंड जूस की राँची में दुकान थी।

error: Content is protected !!