झारखंड हाई कोर्ट के तीन स्थायी जज ने ली शपथ, चीफ जस्टिस ने दिलाई गोपनीयता की शपथ .
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के में गुरुवार कि तीन स्थायी जज ने शपथ ली.हाईकोर्ट ने चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने तीनों जजों को गोपनीयता की शपथ दिलाई.शपथ लेने वाले स्थायी
में जस्टिस राजेश कुमार,जस्टिस अनुभा रावत चौधरी व जस्टिस कैलाश प्रसाद देव ने हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस को लेकर कुल जज की संख्या 19 हो गई.
दो साल पहले तीनों जज हाई कोर्ट में अपर न्यायाधीश:-
मिली जानकारी के अनुसार शपथ लेने वाले स्थायी में जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस अनुभा रावत चौधरी व जस्टिस कैलाश प्रसाद देव करीब दो साल पहले तीनों जज हाई कोर्ट में अपर न्यायाधीश बने थे.बता दे कि शपथ के दौरान
दौरान हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अम्बुज नाथ ने राष्ट्रपति के आदेश को हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ कर सुनाया.
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम के अनुशंसा के बाद नियुक्ति की अधिसूचना हुई थी जारी:-
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम के अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार ने तीनों को स्थायी जज नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी थी.छह जनवरी 2018 को तीनों ने झारखंड हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश के पद पर योगदान दिया था. यूपी के अधिसूचना जारी होने के बाद तीनों जजों ने गुरुवार को सादे समारोह में शपथ लिया.