मुखिया को जान से मारने की धमकी और लेवी मांगने वाले तीन अपराधीयों को चतरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

चतरा। चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। हंटरगंज पुलिस ने एक गम्भीर मामले में त्वरित कारवाई करते हुए अपराध होने के 24 घंटे के अंदर ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह पनारी पंचायत के मुखिया पति केदार चौधरी से फोन पर रंगदारी मांगी गई थी। मांग न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पीड़ित मुखिया के पुलिस में शिकायत करने पर हंटरगंज पुलिस ने तीन अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटो के भीतर धर दबोचा।

टीपीसी के नाम पर मांगी थी रंगदारी

गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पनारी गांव निवासी संतोष यादव, दीपक कुमार यादव व खरौना गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है। इसकी जानकारी गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने अपने कार्यालय कक्ष में दी। एसडीपीओ ने बताया कि विगत छह अप्रैल को हंटरगंज प्रखंड के पनारी पंचायत की मुखिया पति केदार चौधरी को फोन कर एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी। बताया कि छह दिनों से मुखिया और उनके पति केदार चौधरी के मोबाइल पर उक्त युवक के द्वारा टीपीसी के नाम पर लेवी का मांग किया जा रहा था। युवक खुद को टीपीसी का उग्रवादी बताकर मुखिया और उनके पति से एक लाख रुपया और एक सौ लोगों के राशन शेरघाटी के महुआडीह पहुंचाने की मांग कर रहा था। जिसके बाद मुखिया पति ने इसकी जानकारी हंटरगंज थाना को दी। तत्पश्चात सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अविलंब कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी करने हेतु हंटरगंज थाना प्रभारी हंसे उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल तीन लोगों को 8 अप्रैल गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनो अपराधियों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड व एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हंसे उरांव, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह, अजय महतो, सुखनाथ पांडेय एवं हंटरगंज सशस्त्र बल के आरक्षी शामिल थे।

error: Content is protected !!