राँची:शिक्षिका के गले से सोने का चैन छिनतई,बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र में गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती मंदिर की शिक्षिका नीरा पांडे के गले से सोने का चैन तीन बाइक सवार लुटेरों ने छीन लिया। घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2:20 की है।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका नीरा पांडे विद्यालय से दोपहर छुट्टी होने के बाद एक अन्य शिक्षिका के साथ अपने घर वापस लौट रही थी। न्यू एरिया मोरहाबादी स्थित रंजन सिंह के आवास की ओर जैसे ही दोनों शिक्षिकाएं आगे बढ़ी। तीन बाइक सवार युवक इनका पीछा करते हुए उनसे आगे निकल गए। उसके बाद बाइक सवार युवक अपनी बाइक वापस मोड़ कर नीरा पांडे के समीप पहुंचा और उनके गले से सोने के चैन पर झपट्टा मारकर चैन छीन लिया। नीरा पांडे व उनके साथ की शिक्षिका ने बताया कि घटना के दौरान हमें कुछ समझ में ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ है। घटना के दौरान चैन छीनने के क्रम में शिक्षिका नीरा पांडे गिर गई। बाद में घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली और अपराधियों की फोटो निकालने में सफल रही। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हो पाती है।समाचार लिखे जाने तक महिला ने थाना में मामला दर्ज नहीं करवाई थी।

error: Content is protected !!