डैम में स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत,तीनों बच्चे आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं
जमुई।बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र की सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित अजय डैम में रविवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी।तीनों बच्चे आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं।मृत बच्चों में एक सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी मुरारी पांडेय का दस वर्षीय पुत्र प्रियांशु पांडेय है। जबकि, दो अन्य बच्चे बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी संजय पांडेय का 15 वर्षीय पुत्र सौरव पांडेय और स्व. नवीन पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पांडेय हैं।मृतक शिवम और सौरव पांडेय के पिता दोनों सगे भाई हैं। साथ ही दोनों गम्हारिया निवासी मुरारी पांडेय के साले हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गम्हरिया निवासी मुरारी पांडेय के किसी संबंधी के घर गिरिडीह में शादी थी।उसी शादी समारोह मे शामिल होकर संजय पांडेय, नवीन पांडेय, मुरारी पांडेय के बच्चे और अन्य लोग रविवार को गम्हरिया लौटे थे। इसी दौरान तीनों बच्चे स्नान करने के लिए डैम में चले गये। स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी लोगों को उस समय मिली, जब डैम के दूसरी ओर स्नान कर रहे लोगों ने हो-हल्ला करना शुरू किया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और तीनों शवों को डैम से बाहर निकाला। घटना के बाद रजवाड़ा निवासी दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गयी है।जबकि, गम्हरिया निवासी मृत बालक प्रियांशु पांडेय के पिता मुरारी पांडेय सूरत में हैं। वे वहां मजदूरी करते हैं। जबकि, उसकी मां प्रतिमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। वहीं, एक साथ तीन बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।