लेन-देन में हुआ विवाद,भाई ने भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या,दोनों शराब के नशे में थे…

जमशेदपुर।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में लेन-देन के विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल इस्लाम नगर निवासी 30 वर्षीय तसव्वर हुसैन स्कैप चुनकर जीवन यापन करता है। इस काम में भाई गौहर हुसैन भी उसका साथ देता है। दोनों स्कैप चुनने के बाद उसे टाल में बेच देते थे। जो रुपए भी मिलता उसे आपस में बांट लेते थे।परिजनों ने बताया कि दोनों नशे के आदि थे। तस्सवुर की शादी तीन साल पहले हुई थी पर नशा करने के कारण पत्नी छोड़कर चली गई। बीती रात दोनों लेन-देन के पैसों को आपस में बांट रहे थे। इसी बीच विवाद शुरू हो गया जिसके बाद गौहर ने पास ही रखी लाठी उठाई और तसव्वर के सिर पर कई बार वार किया। उसने तब तक वार किया जब तक की तसव्वर की जान नहीं चली गई। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस आरोपी गौहर को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!